मक्का में हज के दौरान शैतान को कंकड़ियां मारने की रवायत पूरी
ताजा खबरें, दुनिया, देश-विदेश 8:05 pm
इस रवायत के साथ ही हज पूरा हो गया.
मक्का के बाहरी इलाके मीना में शैतान को कंकड़ियां मारने की रवायत पूरी की जाती है. इस दौरान हर हज यात्री तीन कंकड़ियां शैतान को मारता है.
इस रवायत के दौरान अतीत में कई बार भगदड़ मच चुकी है जिनमें सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी हैं.
कंकड़ियां मारने की रवायत को पूरा करने के साथ ही लाखों लोगों का हज पूरा हो गया.
शैतान को कंकड़ियां मारते वक्त भी जुबां पर अल्ला हो अकबर था.
इससे पहले शनिवार को अराफात की पहाड़ी पर नमाज अदा करने के बाद हज यात्री मैदानी इलाके मुजदलीफा पहुंचे जहां से उन्होंने कंकड़ियां एकत्र कीं.
इस बार भारत से करीब सवा लाख लोग हज के लिए पहुंचे हैं.
अतीत की घटनाओं को देखते हुए सऊदी सरकार ने इसके पुख्ता इंतजाम किए हैं कि यहां भगदड़ की स्थिति नहीं पैदा हो.
जनवरी, 2006 में मीना के निकट मची भगदड़ में 364 लोगों की मौत हुई थी. वर्ष 2004 में भगदड़ से 251 लोगों की मौत हो गई थी.