आर्ट ऑफ लिविंग संस्थापक श्रीश्री रविशंकर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ निकालेंगे यात्रा

भ्रष्टाचार के खिलाफ आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग संस्थापक श्रीश्री रविशंकर मैदान में कूद पड़े हैं.

सोमवार से उनकी उत्तर प्रदेश में चार दिन की यात्रा शुरू हो रही है. अपनी यात्रा के दौरान श्रीश्री सबसे पहले सोमवार को जौनपुर जाएंगे.

मंगलवार (8 नवंबर) को रॉबर्टगंज, बुधवार (9 नवंबर) को मिर्जापुर और गुरुवार (10 नवंबर) को श्री श्री सुल्तानपुर और कानपुर का दौरा करेंगे.

हालांकि आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से इसे सिर्फ महासत्संग का नाम दिया गया है.

वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने श्रीश्री की यात्रा का खुलकर समर्थन किया है. बाबा ने उत्तर प्रदेश में श्रीश्री की यात्रा का स्वागत किया है.

उल्लेखनीय है कि जून में रामलीला मैदान में पुलिस कार्रवाई के बाद बाबा रामदेव का अनशन तुड़वाने के लिए श्रीश्री रविशंकर हरिद्वार पहुंचे थे.

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव है और प्रदेश में सियासी पारा चढ़ चुका है. स्वामी रामदेव की भ्रष्टाचार के खिलाफ रैली की शुरुआत उत्तर प्रदेश के झांसी से हुई थी. इसके साथ-साथ टीम अन्ना भी उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जगह-जगह लोगों के बीच जाकर सभाएं कर रही है.

Posted by राजबीर सिंह at 8:06 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh