बुलन्दशहर: उम्रदराज दूल्हे को देखकर वधू पक्ष ने लौटाई बारात
उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय, ताजा खबरें 10:39 pm
बुलन्दशहर के अहार क्षेत्र में उम्रदराज दूल्हे को देखकर वधू पक्ष ने बारात बैरंग लौटा दी.
एसपी ‘देहात’ एमपी सिंह ने बताया कि अहार क्षेत्र के ग्राम चासी में कस्बा स्याना के सुलैला गांव से बारात आई थी.
कुछ लोगों ने दूल्हा की उम्र पर टिप्पणी करते हुए उसे उम्रदराज बताया जिस पर सभी ग्रामवासियों की सहमति बनी कि बारातियों को भोजन कराने के बाद कोई रस्म नहीं कराई जाएगी.
वर पक्ष के बार-बार कहने के बाद भी वधू पक्ष ने रस्म अदाएगी को देर रात के बाद देवोत्थान का समय पूरा होने तथा दूसरा दिन लगने की बात कहकर सभी बारातियों को बैरंग लौटा दिया.
ग्रामीणों ने कहा कि दूल्हे की उम्र दुल्हन से दुगनी है व सभी बारातियों को जेल भिजवाने की चेतावनी भी दी जिस पर सभी बाराती चुपचाप वहां से खिसक लिए.
एसपी ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है
एसपी ‘देहात’ एमपी सिंह ने बताया कि अहार क्षेत्र के ग्राम चासी में कस्बा स्याना के सुलैला गांव से बारात आई थी.
कुछ लोगों ने दूल्हा की उम्र पर टिप्पणी करते हुए उसे उम्रदराज बताया जिस पर सभी ग्रामवासियों की सहमति बनी कि बारातियों को भोजन कराने के बाद कोई रस्म नहीं कराई जाएगी.
वर पक्ष के बार-बार कहने के बाद भी वधू पक्ष ने रस्म अदाएगी को देर रात के बाद देवोत्थान का समय पूरा होने तथा दूसरा दिन लगने की बात कहकर सभी बारातियों को बैरंग लौटा दिया.
ग्रामीणों ने कहा कि दूल्हे की उम्र दुल्हन से दुगनी है व सभी बारातियों को जेल भिजवाने की चेतावनी भी दी जिस पर सभी बाराती चुपचाप वहां से खिसक लिए.
एसपी ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है
Posted by राजबीर सिंह
at 10:39 pm.