कावेरी नदी के तट पर भारी वर्षा के कारण बाढ़ का अलर्ट जारी
अन्य राज्य, क्षेत्रीय, ताजा खबरें 9:32 pm
भारी वर्षा के कारण कावेरी नदी के तट पर रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ के संबंध में एक अलर्ट जारी किया गया.
भारी वर्षा के मद्देनजर कर्नाटक द्वारा अपने बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के मद्देनजर शनिवार को जिले में कावेरी नदी के तट पर रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ के संबंध में एक अलर्ट जारी किया गया और होगेनक्कल जल प्रपात में सभी पर्यटक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने यहां बताया कि कर्नाटक में वन और जलाशय के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण कृष्ण राजा सागर और काबिनी बांध में तेजी से पानी भर रहा है.
इससे पड़ोसी राज्य के अधिकारी कावेरी में अतिरिक्त पानी छोड़ रहे हैं.
Posted by राजबीर सिंह
at 9:32 pm.