निर्भय व निष्पक्ष होकर काम करे सीबीआई : प्रधानमंत्री
राजनीति 9:35 am

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कहा कि वह निर्भय व निष्पक्ष भाव से काम करे और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ बेहिचक कार्रवाई करे, चाहे वे किसी भी पद व ओहदे पर हों और मीडिया की चकाचौंध से दूर रहे।
सीजीओ परिसर में सीबीआई की नई अत्याधुनिक इमारत का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सीबीआई को निर्भय व निष्पक्ष भाव से काम करना चाहिए और दोषी व्यक्ति चाहे किसी भी पद या ओहदे पर हो उसके खिलाफ कार्रवाई करने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वे यही सलाह देंगे कि वे लोग कड़ी मेहनत करें, मीडिया से दूर बने रहें और भ्रष्टाचार के मामलों को जल्द से जल्द निष्कर्ष तक पहुंचाएं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सीबीआई के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उसके निर्णय हमेशा ठोस सबूत से जुड़े हों, और वे बाहरी कारकों से प्रभावित न हों।
मनमोहन सिंह ने आगे कहा, "हमारा समाज खुला और स्वतंत्र है। यहां सभी मुद्दों पर कई दृष्टिकोण एवं विचार होंगे। सीबीआई को इन सभी के प्रति संवेदनशील रहना है, लेकिन उसे हमेशा उचित व सही काम करना है।"
सिंह ने यह भी कहा, "कोई बदले की भावना नहीं होनी चाहिए, अनुमान के आधार पर कार्रवाई न की जाए, बेगुनाह को परेशान नहीं करना चाहिए। प्रमाणिक गलतियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए, क्योंकि हम ऐसा वातावरण बर्दाश्त नहीं कर सकते जो भय, निष्क्रियता और अनिर्णय की स्थिति पैदा करे।"
जोश १८ से साभार





