विश्वकप जीत से क्रिकेटरों के भाव बढ़े, धोनी मालामाल
9:46 am

नई दिल्ली। 28 साल बाद विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सितारों के विज्ञापन दरों में अचानक बढ़ोत्तरी कर दी है। इसके बावजूद विज्ञापन जगत आईपीएल के सितारा क्रिकेटरों पर पैसा लुटाने से पहले समझदारी से काम ले रहा है।
जानकारों की माने तो भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप से पहले एक इंडोर्समेंट के लिए 6 करोड़ रुपए लेते थे, लेकिन अब एक विज्ञापन के लिए उनकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह की कीमतों में भी दुगना इजाफा हुआ है। विश्व कप से पहले युवराज की कीमत 2.5 करोड़ रुपए प्रति विज्ञापन थी जो अब 5 करोड़ रुपए पहुंच गई है।
लेकिन आईपीएल के दौरान इन दोनों की ब्रांड वैल्यू में कुछ गिरावट आई है। हालांकि सचिन जैसे स्टार खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू में कोई कमी नहीं आई है। इस बीच एक रोचक बात सामने आई है कि आईपीएल के दौरान सितारा क्रिकेटरों पर कंपनियां सोच समझकर पैसा लगा रही हैं।
जोश १८ से साभार





