आईआईटी में सुपर-30 का परचम, 24 सफल
4:21 am
पटना, आँखों देखी संवादाता : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा में चर्चित संस्था सुपर-30 ने एक बार पटना के चर्चित सुपर 30 के संस्थापक आनंद ने बताया कि इस साल 30 में से 24 छात्र ही सफल हुए है, लेकिन बड़ी बात यह है कि वे सभी गरीब तबके के हैं। उन्होंने कहा कि आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों में ट्रक ड्राइवर के बेटे धर्मपाल यादव के अलावा बनारस का रहने वाला आयुष भी शामिल है जिसके पिता का देहांत 10 साल पहले हो गया था और न्यूज पेपर से जानकारी प्राप्त करके वह सुपर-30 में आया था। सफल हुए पूर्वी चम्पारण के रहने वाले छात्र अभय ने इस सफलता का सारा श्रेय आनंद को दिया है। अभय ने कहा कि आनंद के कारण आज उसका सपना साकार हुआ है। |





