मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
4:21 am
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ चली सात घंटे तक मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के लारीबल गांव के दोमंजिला मकान में आतंकियों का एक गुट छिपा हुआ था।
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस और 21 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने मकान को चारों तरफ से घेर लिया। आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारी ने बताया कि आतंकी मकान में बने बंकर का इस्तेमाल कर रहे थे जिसे मुठभेड़ में नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मौके से दो शव बरामद किए गए जिनकी पहचान की जा रही है।





