हाइवे पर लुटी स्कार्पियो

दौराला, आँखों देखी संवादाता : दौराला हाइवे पर आज दिनदहाड़े बेखोप बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर स्कार्पियो लूट ली। घटना गांव मटौर के पास की है। सुरेश पुत्र धनपाल निवासी स्याना, बुलंदशहर स्कार्पियों यूपी 16 आर 1924 से सोमवार रात अपनी रिश्तेदारी में दादरी जा रहा था।

उसने बताया कि मेरठ की तरफ से आई एक कार में सवार चार बदमाशों ने उसे ओवर टेक कर रोक लिया। दो बदमाश स्कार्पियो में सवार हो गये और उसे बंधक बना लिया। बदमाशों ने नकदी, मोबाइल और गाड़ी की चाबी उससे ले ली और फेंककर फरार हो गये। सुरेश किसी तरह लिफ्ट लेकर दौराला थाने पहुंचा।

घटना की जानकारी दौराला पुलिस को दे दी है। पुलिस जांच कर रही है। इस घटना के बाद दौराला में कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। चार दिन पहले बदमाशों ने इंडिगो लूट ली थी और सेंट्रो छोड़कर फरार हो गये थे।

Posted by राजबीर सिंह at 3:20 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh