हाइवे पर लुटी स्कार्पियो
3:20 am
उसने बताया कि मेरठ की तरफ से आई एक कार में सवार चार बदमाशों ने उसे ओवर टेक कर रोक लिया। दो बदमाश स्कार्पियो में सवार हो गये और उसे बंधक बना लिया। बदमाशों ने नकदी, मोबाइल और गाड़ी की चाबी उससे ले ली और फेंककर फरार हो गये। सुरेश किसी तरह लिफ्ट लेकर दौराला थाने पहुंचा।
घटना की जानकारी दौराला पुलिस को दे दी है। पुलिस जांच कर रही है। इस घटना के बाद दौराला में कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। चार दिन पहले बदमाशों ने इंडिगो लूट ली थी और सेंट्रो छोड़कर फरार हो गये थे।





