हाईकोर्ट के बाहर हुआ बम धमाका
3:09 am
नई दिल्ली, आँखों देखी संवादाता : दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर आज दोपहर एक कम तीव्रता का विस्फोट हुआ जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ हैपुलिस ने बताया कि विस्फोटक सामग्री एक पैकेट में छुपाकर एक वकील की कार के समीप रखी गई थी जिसमें दोपहर करीब सवा बजे विस्फोट हुआ। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। विस्फोट के बाद कार ने आग पकड़ ली। विस्फोट की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के अधिकारियों, आतंक विरोधी यूनिट, बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते को दमकल के साथ तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया।
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त [कानून व्यवस्था] ने बताया कि विस्फोट कम तीव्रता वाला था जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। यह एक छोटा विस्फोट था जो एक छोटे प्लास्टिक बैग में हुआ और बैग कार के बाहर बोनट के समीप रखा गया था।' उन्होंने बताया कि कार को विस्फोट की वजह से नुकसान नहीं हुआ।
अभी तक विस्फोटक की प्रकृति का पता नहीं लग पाया है और नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।





