राडिया टेपों पर लिखी किताब के विमोचन पर रोक

नई दिल्ली, आँखों देखी संवादाता: दिल्ली उच्च न्यायालय ने कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया के विवादास्पद टेपों पर लिखी गई पुस्तक के विमोचन पर रोक लगा दी है। यह किताब अधिवक्ता आरके आनंद ने लिखी है।

आनंद द्वारा लिखी गई किताब 'क्लोज एनकाउंटर विद नीरा राडिया' का जून के पहले सप्ताह में विमोचन होना है। न्यायमूर्ति वीके जैन ने हर आनंद पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को तय की है।

राडिया ने यह कहते हुए इस पुस्तक के विमोचन और वितरण पर रोक लगाने की मांग की थी कि इससे इससे समाज में उनकी प्रतिष्ठा को काफी क्षति पहुंचेगी। राडिया जाने-माने उद्योगपतियों, नेताओं, कॉरपोरेट घरानों के प्रमुखों और पत्रकारों के साथ अपनी बातचीत के टेप जारी होने के बाद से सुर्खियों में हैं। राडिया ने इसके पहले अदालत में दस्तक देते हुए 'मोनिका : द पॉलिटिक्स ऑफ मर्डर' फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की भी माग की थी।

Posted by राजबीर सिंह at 8:32 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh