आरटीओ चेकिंग से हड़कंप
8:17 am
इटावा, : जनपद में डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाने के लिए आरटीओ विभाग कानपुर की टीमों ने कई मार्गो पर सघन चेकिंग की। आरटीओ ने दो टीमें गठित करके डेढ दर्जन वाहनों को पकड़कर संबंधित थानों के हवाले कर दिया। इस दौरान हाइवे सहित अनेक सड़क मार्ग से डग्गामार वाहन गायब हो गये।
कानपुर मुख्यालय से आये आरटीओ राजेश सिंह व राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। दोनों टीमों ने एक साथ इटावा, औरैया, इटावा, आगरा, फर्रुखाबाद व इटावा-भिण्ड मार्गो पर छापामार कार्रवाई की। दोनों टीमों ने रोड पर दौड़ रहे अवैध वाहनों को पकड़ कर थाना बकेवर, इकदिल व धारा सिविल लाइन के हवाले कर दिया।
आरटीओ मुख्यालय कानपुर से आई टीमों ने जिले के सभी प्रमुख मार्गो पर छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही वाहन चालक सपंर्क मार्गो के रास्ते भागने को मजबूर हो गये। आरटीओ की टीम ने पीछा करके वाहनों को गिरफ्त में ले लिया और नजदीक के थाने में बंद करा दिया। इस कार्रवाई से सड़कों पर सन्नाटा सा पसर गया। डग्गामार वाहनों की आवक शून्य हो गयी




