डीयू में दाखिला शेड्यूल की घोषणा अगले सप्ताह


नई दिल्ली, आँखों देखी संवादाता: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया के शेड्यूल की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है। शेड्यूल जारी होने के बाद कॉलेज प्रशासन उसके अनुसार दाखिला प्रक्रिया की तैयारी में लग जाएंगे।

दरअसल, 20 से 25 मई के बीच सीबीएसई 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा। डीयू ने नए सत्र 2011-12 के लिए कैलेंडर की रूपरेखा भी तैयार कर ली है। इसके तहत सत्र की शुरुआत 21 जुलाई से होगी। डीयू के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी कोर्सो में इस बार सेमेस्टर सिस्टम लागू हो रहा है। एसी-ईसी में कुछ कोर्सो को छोड़कर सभी में सेमेस्टर पास हो गया है। इस बार सेंट्रलाइज्ड दाखिला फॉर्म भी खत्म है।

अब छात्रों को सूची जारी होने के बाद कट ऑफ देखकर सीधा कॉलेज में जाकर दाखिला लेना है। दाखिले के लिए छात्रों को चार दिन दिए जाएंगे। कॉलेज और विवि प्रशासन के पास दाखिला प्रक्रिया के लिए पूरा समय है। उन्होंने कहा कि विभिन्न कोर्सो में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने को लेकर कैलेंडर बनाने की रूपरेखा लगभग पूरी हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, सेमेस्टर सिस्टम को ध्यान में रखते हुए सत्र की शुरुआत 21 जुलाई से होगी।

पहले सेमेस्टर की पढ़ाई नवंबर तक होगी। दिसंबर में विभिन्न कोर्सो की प्रायोगिक परीक्षा होगी। दिसंबर अंतिम सप्ताह में विंटर ब्रेक और उसके बाद जनवरी के प्रथम सप्ताह में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षाओं के बाद तुरंत पढ़ाई शुरू होगी और अप्रैल के मध्य में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। प्रायोगिक परीक्षाओं के बाद छात्रों को एक हफ्ते का ब्रेक दिया जाएगा। मई के प्रथम सप्ताह से वर्ष 2011-12 के लिए दूसरी सेमेस्टर परीक्षा आयोजित होगी, जो जून तक चलेंगी।

जून के मध्य में गर्मियों की छुट्टियां पड़ेंगी, जो 20 जुलाई 2012 तक रहेंगी। इसके बाद 21 जुलाई को विवि में दोबारा से नया सत्र 2012-13 शुरू हो जाएगा। कैलेंडर में विवि प्रशासन की ओर से कॉलेज प्राचार्यो को यह भी निर्देश दिए जाएंगे कि जहां पढ़ाई कम हुई है और कक्षाएं नहीं लगी हैं, वहां शनिवार और रविवार को कक्षाएं लगें और प्रयोग भी कराए जाएं

Posted by राजबीर सिंह at 8:36 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh