एआईईईई का पर्चा लीक,दो हिरासत में

अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की रविवार को होने वाली परीक्षा का पर्चा कानपुर में लीक हो गया.

इस सिलसिले में दो लोगो को हिरासत में लिया गया है. पर्चा लीक होने की वजह से परीक्षा का समय बदल दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) बृजलाल ने बताया कि अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (ए.आई.ई.ई.ई) प्रवेश परीक्षा का रविवार को होने वाला पर्चा लीक होने से सुबह साढे नौ बजे होने वाली परीक्षा का समय बदल कर दोपहर 12 बजे कर दिया गया है जबकि दूसरी पाली का पर्चा शाम चार बजे से सात बजे तक होगा.

उन्होंने बताया कि पर्चा आउट होने की पुष्टि हो गई है. पर्चा लीक करने वाले लोगों को पकडने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि एसटीएफ द्वारा लखनऊ और कानपुर में छापे की कार्रवाई जारी है.

इस सिलसिले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

बृजलाल ने बताया कि पर्चा लीक होने के बारे में देर रात जानकारी मिली लेकिन परीक्षा कराने वाली संस्था के अधिकारियों से संपर्क नहीं होने पर फैक्स द्वारा पकड़े गए पर्चे को भेजा गया.

पेपर का मिलान करने पर इसके आऊट होने की सुबह छह बजे पुष्टि हुई.

पर्चा लीक करने वाले लोगों के तार बिहार से जुड़े होने की सूचना मिली है.

उन्होंने दावा किया कि एसटीएफ पर्चा आउट करने वालों को जल्द पकड़ लेगी.

गौरतलब है कि देश में 80 शहरों में 1600 केंद्रो पर होने वाली इस परीक्षा में करीब 12 लाख परीक्षार्थी बैठ रहे हैं।
सहारा समय से साभार

Posted by राजबीर सिंह at 5:30 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh