सीटें बढ़ाने के लिए चल रहा आमरण अनशन सांसद के आश्वासन पर समाप्त

आँखों देखी न्यूज, संवाददाता : कालेजों में सीटें बढ़ाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो छात्रों ने गुरुवार को अनशन समाप्त कर दिया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने छात्रों का आश्वस्त किया कि अगर सीटें नहीं बढ़ीं तो वो मामला संसद में उठाएंगे।

विद्यार्थी परिषद के दो सदस्य धमेंद्र कुमार और अभिषेक जैन तीन दिन से कमिश्नरी के समक्ष चौ. चरण सिंह पार्क में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे थे। गुरुवार सुबह 11 बजे डीएम, एडीएम सिटी, एसडीएम, क्षेत्रीय उच्च अधिकारी सहित भारी पुलिस बल पार्क में पहुंचा। शासन ने छात्रों से अनशन समाप्त करने की अपील की, लेकिन छात्र अड़े रहे। इतनी देर में बड़ी संख्या में परिषद कार्यकर्ता और सांसद राजेंद्र अग्रवाल वहां पहुंचे।

राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने छात्र हित के लिए अनशन का रास्ता पकड़ा है। जिसके समर्थन में वे कुलपति से बात करेंगे। सांसद राजेंद्र अग्रवाल और एडीएम ने छात्रों को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया। इस अवसर पर परिषद छात्र नेता अंकुर राणा, कुक्कू चौधरी, मोहित तोमर, अंकित चौधरी, नीरज सोम, शेखर मलिक, अनुज पंवार मौजूद रहे।

सेशन शुरु हो चुका है फिर भी हमने सभी उन कालेजों को पत्र लिखा है कि अगर अतिरिक्त सीटें बढ़ाने के लिए पर्याप्त स्टाफ है वे सीटें बढ़ा सकते हैं। अनशन के संबंध में शासन की ओर से एक पत्र आया था, जिसका जबाव रजिस्ट्रार ने दे दिया है।

-प्रो. एचसी गुप्ता, कुलपति

Posted by राजबीर सिंह at 9:17 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh