हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए एक सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए.

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर दनोह के करीब राज्य परिवहन की एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 28 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि बस में दो बसों के यात्री सवार थे. एक बस रास्ते में खराब हो गई थी, जिसके यात्री भी दुर्घटनाग्रस्त बस में ही चढ़ गए थे. शुरुआती अनुमान में हादसे की वजह बस की ओवरलोडिंग ही बताई जा रही है.

बिलासपुर के उपायुक्त रितेश चौहान ने बताया कि 60 यात्रियों को बिलासपुर से बांदाला ले जा रही हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस गहरी खाई में गिर गई. कई यात्री बस की छत पर सवार थे.

मृतकों में से ज्यादातर की अभी पहचान होनी बाकी है क्योंकि वे प्रवासी मजदूर थे जबकि स्थानीय पीड़ितों की पहचान जारी है.

उपायुक्त के साथ घटनास्थल पहुंचे पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने कहा कि खराब रोशनी के कारण बचाव अभियान प्रभावित हुआ है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतकों की संख्या में इजाफा आ सकता है कि क्योंकि कम से कम 15 लोगों की हालत नाजुक है जबकि पर्वतीय इलाके में ओर शवों के दबे होने की आशंका हैं.

घायलों को बिलासपुर के जिला अस्पताल में ले जाया गया जबकि गंभीर रूप से घायलों को शिमला और चंडीगढ भेजा गया है.

राज्यपाल उर्मिला सिंह ने दुर्घटना में यात्रियों की मौत पर गहरा दुख जताया है.

मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दुर्घटना पर गहरा शोक जताते हुए पीड़ित परिजनों को शोक संदेश भेजे हैं.

धूमल ने घायलों को तत्काल राहत और मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया है.

Posted by राजबीर सिंह at 8:18 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh