उप्र में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत , 20 घायल
ताजा खबरें 10:42 pm

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय मोहन शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि मिनी ट्रक में फंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बाहर निकाला. राहत का काम पूरा कर लिया गया है. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान आज सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया.
शर्मा ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक मिनी ट्रक सवार लोग जिले के सरोट गांव के रहने वाले थे और जैथरा कस्बे से रामलीला देखकर घर लौट रहे थे.
