बंबई शेयर बाजार का सेंसेकस 619 अंक उछला

मुंबई यूरोजोन का ऋण संकट खत्म होने की संभावना और रिजर्व बैंक द्वारा दिसंबर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी रोकने के संकेत के बीच विदेशी फंडों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेकस 619 अंक के उछला के साथ खुला। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 619.30 अंक या 3.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,908.13 अंक पर खुला। पिछले तीन सत्र में यह पहले ही 500 अंक मजबूत हो चुका है।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 197.90 अंक की मजबूती के साथ 5,399.70 अंक पर खुला। इस दौरान, मेटल, बैंकिंग, आटो और आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली।

डालर के मुकाबले रुपया 67 पैसे चढ़ा

-डालर के मुकाबले यूरो में मजबूती आने और स्थानीय शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल से डालर की तुलना में रुपया 67 पैसे मजबूत होकर 48.83 प्रति डालर पर पहुंच गया।

यूरोपीय संघ के नेताओं के बीच ऋण संकट दूर करने के लिए पैकेज पर सहमति बनने से एशिया में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डालर टूटकर दो साल के निचले स्तर पर गया। डीलरों ने कहा कि यूरो एवं अन्य मुद्राओं की तुलना में डालर में कमजोरी और स्थानीय शेयर बाजारों में तेज उछाल से रुपया की धारणा मजबूत हुई।

मंगलवार को डालर के मुकाबले रुपया 32 पैसे मजबूत होकर 49.50.51 प्रति डालर पर बंद हुआ था।

Posted by राजबीर सिंह at 5:01 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh