भारतीय कंपनी भारती एयरटेल, एमटीएन को नाइजीरिया की चेतावनी
ताजा खबरें, व्यापार 4:58 am
लागोस [नाईजीरिया]। भारतीय कंपनी भारती एयरटेल की सहयोगी कंपनी एयरटेल नाईजीरिया और दो अन्य कपंनियों को नाईजीरिया में दूरसंचार नियामक, एनसीसी से मोबाईल सेवाओं की गुणवत्त्ता में कमी दूर न करने पर कार्रवाई की चेतावनी मिली है। इन कंपनियों को एक माह में सेवा सुधारने को कहा गया है वरना इन पर दंड लगाया जाएगा और उन पर नए ग्राहकों के पंजीकरण पर रोक लगा दी जाएगी।
नाईजीरियन कम्यूनिकेशस कमिशन [एनसीसी] को चेतावनी पर अमल करना पड़ा तो एयरटेल नाईजीरिया, दक्षिण अफ्रीका की एमटीएन और स्थानीय कंपनी ग्लोबाकाम को 6,216 डालर प्रति ग्राहक की दर से दंड देना होगा। एनसीसी के मुताबिक उसने इसकी निगरानी के लिए उपकरण खरीदे हैं जिससे पता लगाया जा सकता है कि ग्राहक काल रिसीव कर पा रहे हैं या नहीं। साथ ही इसके जरिए काल की गुणवत्ता की भी निगरानी की जा सकती हैं। एनसीसी के प्रवक्ता र्यूबेन मुओका ने कहा कि कंपनियों को 30 दिन की मोहलत दी गई है। मुओका ने कहा कि देश भर में आयोग द्वारा की गई स्वतंत्र निगरानी में तीन परिचालकों की सेवा घटिया पाए जाने के बाद यह निर्देश जारी किया गया है।
एयरटेल नाईजीरिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी राजन स्वरूप ने नाइजीरिया सरकार से राष्ट्रीय संचार नीति जारी करने की अपील की थी।





