पाकिस्तान के पुलिसकर्मी अंग्रेजी पढ़ने में फेल

संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में आयोजित अंग्रेजी की अनिवार्य परीक्षा में पाक के 600 पुलिसकर्मी अनुत्तीर्ण हो गए.

संयुक्त राष्ट्र चयन समिति टीम द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में पाकिस्तान के ये पुलिसकर्मी अनुत्तीर्ण हो गए.

इस परीक्षा में कुल 1,213 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया था.

मंगलवार को पहले दिन 300 आवेदक अंग्रेजी पढ़ने में असफल हो गए जबकि बुधवार को यह संख्या बढ़कर 600 हो गई क्योंकि वे लोग अंग्रेजी को सुनकर उसको लिखने में असफल रहे.

एक अधिकारी के हवाले से बताया गया, "अंग्रेजी को सुनकर लिखने की परीक्षा बहुत कठिन रही. अधिकतर आवेदक इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में असमर्थ रहे."

संयुक्त राष्ट्र चयन समिति टीम द्वारा आयोजित की गई इस चार दिन की परीक्षा में अंग्रेजी, वाहन चालन क्षमता, निशानेबाजी और हथियार से निपटने की क्षमता शामिल थी.

इनको पास करने के बाद अंत में साक्षात्कार से गुजरना था. संयुक्त राष्ट्र के किसी भी शांति मिशन में तैनाती के लिए इस तरह की परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है.




Posted by राजबीर सिंह at 5:07 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh