राजशाही में महिलाओं की भागीदारी के लिए ब्रिटेन के संविधान में होगा संशोधन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने वहां के संविधान में एक ऐतिहासिक बदलाव लाने पर सहमति बनने की घोषणा की है.


इस सहमति के अनुसार ब्रिटेन के संविधान में ऐसा बदलाव लाया जाएगा जिसके ज़रिये ये सुनिश्चित होगा कि राज परिवारों में जन्मी महिलाओं को वहां की राजगद्दी पर उत्तराधिकारी के तौर पर बैठने लिए पुरुषों के समान अधिकार मिले.

डेविड कैमरून के मुताबिक ऐसे 16 राष्ट्रमंडल देश इस लिंगभेद को खत्म करने के लिए तैयार हो गए हैं जो ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के अधीन आते हैं.

अगर ये बदलाव होते हैं तो इसका सीधा मतलब ये होगा कि ब्रिटेन में केंब्रिज के राजकुमार और राजकुमारी की पहली संतान अगर लड़की होती है तो उसे अपने भाइयों से पहले राजशाही के अधिकार हासिल होंगे.

इस तरह से ब्रिटेन की राजशाही में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी.

Posted by राजबीर सिंह at 5:10 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh