अमेरिका में रासायनिक संयंत्र में आग,जनता भयभीत
ताजा खबरें, दुनिया, देश-विदेश, विशेष 10:48 pm

अधिकारियों ने खतरनाक गैसों के रिसाव की आशंका जताई है.
सामचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मगनाबलेंड रासायनिक संयंत्र में सोमवार को आग लगी.
स्थानीय मीडिया रपटों के मुताबिक भीषण आग को देखते हुए अधिकारियों ने आस-पास के रिहायशी इलाकों को खाली करने का आदेश दिया है.
अधिकारियों को इस बात की आशंका सता रही है कि आग की वजह से खतरनाक गैसों में रिसाव हो सकता है.
अधिकारियों के मुताबिक अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.