२०५० तक हो जाएगी चार करोड़ लोगो की मौत

एक शोध के अनुसार साल 2050 तक लगभग चार करोड़ धूम्रपान करने वालों की टीबी यानी क्षयरोग से मौत हो सकती है.

धूम्रपान नहीं करने वालों के मुक़ाबले धूम्रपान करने वालों में फेफड़ों के संक्रमण की और उससे मौत की संभावना दोगुनी होती है.

बीएमजे में छपे शोध के अनुसार टीबी के नए मामले अफ़्रीका, पूर्व भूमध्य और दक्षिण पूर्वी एशियाई क्षेत्रों से सामने आएँगे.

Posted by राजबीर सिंह at 11:29 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh