ठाकरे ने उड़ाई रा.वन की खिल्ली

शाहरूख खान की फिल्म रा.वन की शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने खिल्ली उड़ाई है.

शिवसेना के मुखपत्र सामना में बालासाहेब ठाकरे ने शाहरूख की नई फिल्म रा.वन की खिल्ली उड़ाते हुए कहा है कि फिल्म के बॉक्स आॅफिस पर डिट होने की खबरें बनाई जा रही है लेकिन यह सब बकवास है.

रा-वन दिवाली में फ्लाप पटाखा साबित हुई है.हमारी नजरों में केवल अमिताभ बच्चन ही बॉलिवुड के सम्राट,शहनशाह और बादशाह है.

ट्विटर का सहारा लेकर अमिताभ बच्चन को बदनाम करने का षडयंत्र रचा जा रहा है किसी सायली नामक अभिनेत्री ने अमिताभ बच्चन का बदनाम करने की कोशिश की.

दरअसल अमिताभ जी भारत रत्न के हकदार है और रा.वन एक सरदर्द है.

सलमान-शाहरूख़ में जंग, बॉडीगार्ड के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई रा.वन

रा.वन बॉक्स ऑफिस पर वैसी दीवाली नहीं मना पाई जैसी शाहरूख़ को उम्मीद थी. कारण क्या है?

सल्लू मियां की बॉडीगार्ड जब ईद के मौके पर रिलीज हुई थी तब शुरुआत में ही इसका केलक्शन 22 करोड़ रूपए का था.

लेकिन बुधवार को दीवाली पर रिलीज हुई शाहरुख़ की बहुचर्चित फिल्म रा.वन सिर्फ 16-17 करोड़ रूपए का कारोबार कर पाई.

फिल्म समीक्षकों के मुताबिक रा.वन ने रिलीज से पहले तो काफी लोकप्रियता हासिल की लेकिन ये सिनेमा हॉल के अंदर भीड़ में तब्दील नहीं हो पाई.

फिल्म जो भी चल रही है वो सिर्फ शाहरूख़ और छम्मक छल्लो गाने के कारण. छोटे शहरों में इस फिल्म के प्रचार को लोग आसानी से समझ ही नहीं पाए कि आखिर इस फिल्म में क्या होगा.

यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इसे घिसी पिटी फिल्म करार दिया है और कहा है कि इसमें मैट्रिक्स, टर्मिनेटर और ट्रॉन जैसी हॉलीवुड फिल्मों से स्पेशल इफेक्ट चुराए गए हैं.

रा.वन परंपरागत हिंदी फिल्मों की तरह बुराई पर अच्छाई की जीत की कहानी है जिसमें रा.वन यानी Random Access version 1.0 खलनायक की भूमिका में है.

रा.वन हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है.

कुछ समीक्षकों का कहना है कि शाहरुख के क्रेज से हो सकता है आने वाले दिनों में फिल्म चल जाए जैसा की तरण आदर्श मानते हैं. उनका कहना है कि दीवाली के कारण फिल्म उतनी नहीं चली है लेकिन आने वाले सप्ताहांत में यह रिकॉर्ड बना सकती है.

Posted by राजबीर सिंह at 4:45 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh