कैसा रहेगा आपका दिन


बुधवार, 5 अक्टूबर, 2011, सूर्योदय 05:55 बजे, सूर्यास्त 17:38 बजे. चन्द्रोदय 09:43 बजे, चन्द्रास्त 20:37 बजे. राहुकाल 12:00 बजे से 01:30 बजे तक.

अश्विन 13, शक् संवत् 1933. अश्विन शुक्ल नवमी, संवत् 2068, सौर (कन्या) अश्विन मास की 20 प्रविष्टें. जिल्काद 07, हिजरी 1432 (मुस्लिम). शरद ऋतु.

अश्विन शुक्ल पक्ष नवमी रात्रि 20:55 बजे तक, तत्पश्चात दशमी तिथि प्रारंभ. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र अर्धरात्रियोत्तर 04:28 बजे तक, तदन्तर श्रावण नक्षत्र प्रारंभ. अतिगण्ड योग अपराह्न 13:52 बजे तक, तत्पश्चात सुकर्मा योग प्रारंभ. चन्द्रमा धनु राशि का पूर्ण भोगकर प्रात: 09:37 बजे मकर राशि में प्रवेश करेगा. महानवमी कुमारी पूजन, भद्र काली नवमी, रथ नवमी, आयुध पूजन (बंगाल), उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में सरस्वती देवी के निमित्त बलिदान, बुध चित्र नक्षत्र में प्रवेश करेगा.

मौसम : पूर्वोत्तर व उत्तर भारत में दिन साफ रहेगा.

मेष : दूसरों की आलोचना छोड़ स्वयं का आंकलन करें. सही समय पर सही निर्णय लेने की चेष्ठा करें. कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जीवन का अनुसरण करें. रोजगार क्षेत्र में मिल रहे अवसरों का लाभ उठाएं.

वृष : पुरानी गलतियों से सीख लेते हुए भविष्य को संवारें. कमजोर मनोबलवश मन शंकाओं से घिरा रहेगा. काफी दिनों से अवरोधित कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे. रोजगार क्षेत्र में वृद्धि होगी.

मिथुन : बिगड़े संबंधों में सुधार के लिए निष्पक्ष भावना और पारदर्शिता की जरूरत है. खानपान में सावधानी बरतें. बकाया धन प्राप्ति का योग है. परिजनों के सुख-दु:ख के प्रति मन चिंतित होगा.

कर्क : आपका अस्थिर मन मूल्यवान समय को व्यर्थ के कार्यों में गंवाएगा. घरेलू कायरें में व्यस्त रहेंगे. शिक्षा की दिशा में समुचित परिश्रम करने में असमर्थ रहने पर चिंतित होंगे. जीवन साथी से मधुरता बनाएं.

सिंह : कुछ व्यासायिक कारणों से घर से दूर रहना पड़ सकता है. परिजनों की सुख-सुविधा के प्रति मन चिंतित होगा. महत्वपूर्ण कायरें में लापरवाही न बरतें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

कन्या : बिना कारण वाद-विवाद से दूर रहें, अन्यथा कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अनावश्यक व्यय पर नियंतण्ररखें. नये कार्यों में पूंजी निवेश हेतु धनाभाव अवरोधक हो सकता है.

तुला : किसी संबंध से प्रगाढ़ता निजी संबंधों में कटुता पैदा कर सकती है. आय के साधन सुलभ होंगे. व्यावसायिक यात्रा द्वारा लाभ होगा. पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा. घर में खुशी का माहौल होगा.

वृश्चिक : हर समय स्वयं को दोष देना उचित नहीं है. लक्ष्यहीनता जीवन को अरुचिकर बना रही है. अत: इस स्वभाव को बदलें. आलस्य का त्याग करें. समय बड़ा मूल्यवान है. अत: इसे व्यर्थ जाया न करें.

धनु : परिवार में किसी की अस्वस्थता से मन चिंतित होगा. आर्थिक क्षेत्र में परिश्रम का पूर्ण लाम मिलेगा. परिजनों की छोटी-छोटी बातों का बुरा न मानें. रोजगार क्षेत्र में स्थिति अनुकूल रहेगी. आलस्य कतई न करें.

मकर : बहुत दिनों से प्रयासरत कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने से मन प्रसन्न होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में किये गये प्रयत्न सार्थक होंगे. प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे. जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

कुंभ : कोई मुद्दा विवाद का कारण बन सकता है. जीविका क्षेत्र में सामान्य व्यस्तता रहेगी. सब कुछ सामान्य होते हुए मन अरुचि का शिकार होगा. रोजगार क्षेत्र में परिश्रमानुकूल लाभ मिलेगा. आलस्य त्यागें.

मीन : परिजनो के अनुकूल चलने की चेष्ठा करें. नये व्यावसायिक संबंध प्रगाढ़ होंगे. परिश्रम से आर्थिक लाभ मिलेगा. जीवन साथी का स्नेह मिलेगा. पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा.

Posted by राजबीर सिंह at 10:34 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh