नशे में एयरहोस्टेस ने पुलिस को पीटा

शराब पीकर गाड़ी चलाना कानून अपराध है और ट्रैफिक पुलिस भी हमेशा इस बात की चेतावनी देती रहती है.

लेकिन फिर भी लोग हैं कि शराब पीकर देर रात गाड़ी चलाते हैं और दूसरों के लिए मुसीबत का सबब बनते हैं.

मुंबई में मंगलवार रात कुछ इसी तरह की घटना हुई. जेट एयरवेज़ की एक एयरहोस्टेस शराब पीकर गाड़ी चला रही थी और जब ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका तो उसने पुलिस के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी.

एयरहोस्टेस नीता लूला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीता लूला मंगलवार रात मुंबई के मलाड-लिंक रोड पर गाड़ी चला रही थीं. जब उन्हें इनफिनिटी मॉल के पास ड्रंकन ड्राइविंग की मुहिम के तहत रोका गया तो एयरहोस्टेस गाड़ी से उतरीं और पुलिस को ही मारना शुरू कर दिया.

बात यहीं पर खत्म हो जाती तो भी गनीमत थी. नीता लूला को पुलिस थाने ले गई. लेकिन थाने में भी इन मोहतरमा ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. हद तो तब हो गई जब नीता ने मीडिया वालों को वहां देखा और उनसे भी भिड़ गईं. एयरहोस्टेस ने फोटोग्राफरों को तस्वीरें लेने से रोका और उनके साथ गाली-गलौच किया.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नीता लूला की कार से महंगी शराब की बोतलें बरामद की हैं. उधर मेडिकल रिपोर्ट में भी उनके नशे में होने की पुष्टि हो गई है.

पुलिस ने नीता लूला को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

Posted by राजबीर सिंह at 10:36 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh