त्योहारी मांग से निखरे सोना-चांदी

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच त्योहारी मांग निकलने से कीमती धातुओं में तेजी आई। स्थानीय सराफा बाजार में सोमवार को सोना 350 रुपये चढ़कर 26 हजार 990 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इसी प्रकार चांदी 500 रुपये की बढ़त के साथ 53 हजार 500 रुपये प्रति किलो हो गई।

सिंगापुर में इस दिन सोना 1.4 प्रतिशत उछलकर 1647.35 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। चांदी भी 3.2 प्रतिशत चढ़कर 30.87 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा। नवरात्र चल रहे हैं। दीवाली आने वाली है। इसको देखते हुए खुदरा मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं की ओर से लिवाली की गई। यह भी कीमती धातुओं में तेजी की एक वजह रही।

स्थानीय सराफा बाजार में सोना आभूषण के दाम 350 रुपये की बढ़त के साथ 26 हजार 850 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम की गिन्नी 200 रुपये चढ़कर 21 हजार 900 रुपये पर बंद हुई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 870 रुपये के लाभ के साथ 52 हजार रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का तीन हजार रुपये उछलकर 61000-62000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गया।

Posted by राजबीर सिंह at 6:16 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh