भंवरी देवी मामला: मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
ताजा खबरें, देश-विदेश, राजस्थान 5:16 am

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक फरार रहे शहाबुद्दीन ने मुख्य मेट्रोपोलियन मजिस्ट्रेट [आर्थिक अपराध] अलका गुप्ता की अदालत में तीसरे पहर बाद आत्मसमर्पण किया। अदालत के आदेश पर पुलिस भंवरी देवी मामले में मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल लेकर गई है।
पीपाड़ पुलिस थाने के घोषित अपराधी फरार मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन का सुराग देने पर पचीस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
