अन्ना हजारे की टीम से राजगोपाल और राजेंद्र सिंह का इस्तीफा

भ्रष्टाचार मुद्दे पर एकजुट रही समाजसेवी अन्ना हजारे की टीम लगातार घटती जा रही है.

टीम अन्ना के दो महत्वपूर्ण सदस्यों अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण से मतभेद के चलते कोर कमेटी के दो अन्य सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है.

इन दोनों सदस्यों में एक हैं पीवी राजगोपाल और दूसरा नाम है राजेंद्र सिंह का.

राजगोपाल इस समय केरल में हैं उन्होंने वहीं से अपना इस्तीफा भेज दिया और और दूसरे सदस्य राजेंद्र सिंह इस समय केन्या में हैं.

राजेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने कोर कमेटी का सदस्य बनने की पहले से ही इच्छा नहीं जाहिर की थी लिहाजा वह कोर कमेटी से अलग होने के लिए इस्तीफा देना जरूरी नहीं समझते हैं.

दोनों सदस्यों का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से कोर कमेटी की बैठक में उन्हें वैसे भी कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है, लिहाजा हमारा कमेटी से अलग हो जाना ही उचित होगा.

कोर कमेटी से इस्तीफा दे चुके राजगोपाल का कहना है कि योजना यह थी कि टीम अन्ना को बढ़ाकर टीम इंडिया करने का प्रस्ताव था.

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य यह है कि कोर कमेटी चंद लोगों के इर्द-गिर्द ही सिमट कर रह गयी है लिहाजा टीम इंडिया का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता है.

हालांकि इससे पहले भी टीम अन्ना के सदस्य स्वामी अग्निवेश के टीम से मतभेद उजागर हो चुके हैं.

इसके बाद जम्मू कश्मीर पर की गयी अपनी टिप्पणी पर प्रशांत भूषण भी काफी आलोचनाओं का शिकार हो चुके हैं.

कमेटी के ही एक अन्य सदस्य संतोष हेगड़े भी अपने बयानों से टीम से अलग होने के संकेत दे रहे हैं.

जम्मू कश्मीर के बारे में कोर कमेटी के ही सदस्य अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण के बयान अलग हैं.

Posted by राजबीर सिंह at 8:10 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh