कैसा रहेगा आपका दिन

बृहस्पतिवार, 6 अक्टूबर, 2011, सूर्योदय 05:56 बजे, सूर्यास्त 17:37 बजे. चन्द्रोदय 10:40 बजे, चन्द्रास्त 21:39 बजे. राहुकाल 01:30 बजे से 03:00 बजे तक.

अश्विन 14, शक् संवत् 1933. अश्विन शुक्ल दशमी, संवत् 2068, सौर (कन्या) अश्विन मास की 21 प्रविष्टें. जिल्काद 08, हिजरी 1432 (मुस्लिम). शरद ऋतु.

अश्विन शुक्ल पक्ष दशमी रात्रि 21:46 बजे तक, तत्पश्चात एकादशी तिथि प्रारंभ. श्रावण नक्षत्र अर्धरात्रियोत्तर 05:56 बजे तक, तदन्तर धनिष्ठा नक्षत्र प्रारंभ. सुकर्मा योग अपराह्न 13:19 बजे तक, तत्पश्चात धृति योग प्रारंभ. चन्द्रमा पूरा दिन-रात मकर राशि में ही संचरण करेगा. विजया दशमी (दशहरा), विजय मुहुर्त अपराह्न 13:13 बजे से अपराह्न 14:41 बजे तक, अश्व गज शस्त्रादि पूजन, अपराजिता पूजा, विजय यात्रा, सीमेल्लंघन, राजाओं का पट्टाभिषेक, समी पूजन, नीलकण्ठ दर्शन, श्रवण नक्षत्र में सरस्वती देवी का विसर्जन, श्री माधवाचार्य जयन्ती, बौधावतार, नवरात्र व्रत का पारण, मंगल ओषा नक्षत्र में.

मौसम : पूर्वोत्तर भारत व मध्यवर्ती क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा.

मेष : मन पर नियंतण्रकर कर्तव्यों के निर्वहन में केन्द्रित हो. स्थिति व समय के साथ समझौतावादी बनें. विद्यार्थियों के लिए ग्रहों की अनुकूलता लाभप्रद होगी. आकस्मिक किसी सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा.

वृष : पुरानी बातों को भूलकर वर्तमान के साथ समझौता करें. छोटी-छोटी बातों को लेकर परिवार में तनाव हो सकता है, इससे बचें. प्रणय संबंध में परिजनों के विरोध से मन दुखित होगा. रोजगार में लाभ होगा.

मिथुन : मजबूत मनोबल के साथ कुछ साहसी कार्यों में हाथ लगायें. लेकिन विरोधियों की सक्रियता भी अपेक्षित है, सावधान रहें. किसी अचल सम्पत्ति की लेने की योजना बन सकती है. आलस्य को त्यागें.

कर्क : आर्थिक क्षेत्र में आप कुछ नई योजनाओं को सार्थक करेंगे. कोई व्यक्तिगत संबंध परिवार में विवाद का कारण बन सकते हैं. प्रणय संबंधों को लेकर मन चिंतित रहेगा. जरूरी कार्यों को समय से पूरा करें.

सिंह : गुणवत्ता व बुद्धिमत्ता से समस्याओं के समाधान में सक्षम होंगे. उत्साहपूर्वक नई योजनाओं में सक्रिय होंगे. परिवार को सुव्यवस्थित चलाने में आपका विशेष योगदान होगा. रोजगार में चल रहे प्रयास सार्थक होंगे.

कन्या : पारिवारिक समस्याएं बार-बार परेशान करेंगी, लेकिन ऐसी स्थिति में स्वविवेक आपका सहायक सिद्ध हो सकता है. भविष्य संबंधित योजनाएं मन में प्रभावित होंगी. धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी.

तुला : किसी भी कार्य में सफलता से उत्साह में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में सरल व समझौतावादी रहने का प्रयत्न करें. घरेलू वातावरण चिंताजनक होगा. परिवार में किसी सदस्य की अस्वस्थ्यता से मन परेशान होगा.

वृश्चिक : किसी जरूरी कार्य की सार्थकता हेतु मन प्रयत्नशील होगा. नीरस स्वभाव के कारण रचनात्मक योजनाओं को सार्थक करने में मन असमर्थ होगा. शिक्षा में मनोवांछित सफलता न मिलने से मन परेशान रहेगा.

धनु : पुरानी घटनाओं से मन खिन्न होगा. संतान संबंधी दायित्वों के प्रति मन परेशान होगा. भविष्य के प्रति नकारात्मक विचार उत्साह में कमी ला सकते हैं. नया काम शुरू करने से पूर्व इष्टदेव की आराधना जरूर करें.

मकर : पूर्वाग्रहवश मन में किसी प्रकार की शंका न पालें. गलतियों को स्वीकारते हुए संबंधों में क्षमायाचना करें और शांत भाव से अच्छे कार्यों द्वारा उसका प्रायश्चित भी करें. आर्थिक कठिनाइयां दूर होंगी.

कुंभ : शासन सत्ता के क्षेत्र में वर्चस्व बढ़ेगा. वसूल पसन्द व स्वाभिमानी व्यवहार लोकप्रियता दिलाने में सहायक होगी. आप सृजनात्मक विचारों का पूरा लाभ उठाएंगे. नई-नई सफलताओं की ओर आकषिर्त होंगे.

मीन : नकारात्मक विचारों को त्याग, अपनी क्षमताओं को निखारने का प्रयत्न करें. बीते हुए व आने वाले कल के बारे में सोचना छोड़ वर्तमान में जीने का प्रयत्न करें. मीडिया व लेखन से जुड़े लोगों के लिए अच्छा समय है

Posted by राजबीर सिंह at 10:33 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh