दुर्गा पूजा आयोजन के चलते दिल्ली में भारी जाम लग सकता है

सोच समझ कर निकलें घर से क्योंकी बृहस्पतिवार को आपको भारी जाम में फंसना पड़ सकता है.

दुर्गा पूजा आयोजन के चलते बृहस्पतिवार को रिंग रोड, बाहरी रिंग रोड व अन्य मागरे पर यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी. संयुक्त दुर्गापूजा कमेटी द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जो मंदिर मार्ग, पचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस, मिंटो रोड समेत महत्वपूर्ण मागरे से होती हुई गीता घाट पर समाप्त होगी.

संयुक्त दुर्गापूजा कमेटी द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. शोभा यात्रा दोपहर करीब एक बजे काली बाड़ी से शुरू होकर मंदिर मार्ग, पचकुइंया रोड, कनॉट सर्कस, मिंटो रोड होती हुई दीनदयाल उपाध्याय मार्ग से बहादुर शाह जफर मार्ग पहुंचेगी. बहादुर शाह जफर मार्ग से दिल्ली गेट होती हुई जवाहरलाल नेहरू मार्ग के रास्ते रिंग रोड पहुंचेगी.

रिंग रोड केरास्ते चंदगी राम अखाड़ा, मजनूं का टीला होती हुई शोभायात्रा यमुना तट पर गीता घाट पर समाप्त होगी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है. यातायात पुलिस ने कई रास्तों पर ट्रैफिक परिवर्तित किया है.

यातायात पुलिस ने राजधानीवासियों को ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए शोभा यात्रा के रूट से बचकर गुजरने की सलाह दी है.

रूट जो रहेंगे परिवर्तित : किसी भी भारी वाहन को वजीराबाद टी प्वाइंट से कश्मीरीगेट आईएसबीटी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. वजीराबाद की ओर से आने वाले वाहनों को बाहरी रिंग रोड पर बुराड़ी चौक की ओर मोड़ दिया जाएगा.

बुराड़ी में किसी भी व्यवसायिक वाहन को रिंग रोड पर निजामुद्दीन ब्रिज से आईएसबीटी की ओर जाने की इजाजत नहीं होगी. इसके बजाय उन्हें एनएच-24 पर पूर्वी दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर की ओर मोड़ दिया जाएगा.

किसी भी वाहन को रिंग रोड पर अखाड़ा चंदगीराम की ओर से आईएसबीटी की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके स्थान पर वाहनों को बुलीर्वड रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा जहां से ये वाहन बर्फखाना चौक की ओर जा सकते हैं.

सोच समझ कर निकलें घर से क्योंकी बृहस्पतिवार को आपको भारी जाम में फंसना पड़ सकता है.

दुर्गा पूजा आयोजन के चलते बृहस्पतिवार को रिंग रोड, बाहरी रिंग रोड व अन्य मागरे पर यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी. संयुक्त दुर्गापूजा कमेटी द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जो मंदिर मार्ग, पचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस, मिंटो रोड समेत महत्वपूर्ण मागरे से होती हुई गीता घाट पर समाप्त होगी.

संयुक्त दुर्गापूजा कमेटी द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. शोभा यात्रा दोपहर करीब एक बजे काली बाड़ी से शुरू होकर मंदिर मार्ग, पचकुइंया रोड, कनॉट सर्कस, मिंटो रोड होती हुई दीनदयाल उपाध्याय मार्ग से बहादुर शाह जफर मार्ग पहुंचेगी. बहादुर शाह जफर मार्ग से दिल्ली गेट होती हुई जवाहरलाल नेहरू मार्ग के रास्ते रिंग रोड पहुंचेगी.

रिंग रोड केरास्ते चंदगी राम अखाड़ा, मजनूं का टीला होती हुई शोभायात्रा यमुना तट पर गीता घाट पर समाप्त होगी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है. यातायात पुलिस ने कई रास्तों पर ट्रैफिक परिवर्तित किया है.

यातायात पुलिस ने राजधानीवासियों को ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए शोभा यात्रा के रूट से बचकर गुजरने की सलाह दी है.

रूट जो रहेंगे परिवर्तित : किसी भी भारी वाहन को वजीराबाद टी प्वाइंट से कश्मीरीगेट आईएसबीटी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. वजीराबाद की ओर से आने वाले वाहनों को बाहरी रिंग रोड पर बुराड़ी चौक की ओर मोड़ दिया जाएगा.

बुराड़ी में किसी भी व्यवसायिक वाहन को रिंग रोड पर निजामुद्दीन ब्रिज से आईएसबीटी की ओर जाने की इजाजत नहीं होगी. इसके बजाय उन्हें एनएच-24 पर पूर्वी दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर की ओर मोड़ दिया जाएगा.

किसी भी वाहन को रिंग रोड पर अखाड़ा चंदगीराम की ओर से आईएसबीटी की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके स्थान पर वाहनों को बुलीर्वड रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा जहां से ये वाहन बर्फखाना चौक की ओर जा सकते हैं.

Posted by राजबीर सिंह at 10:38 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh