अन्ना हजारे ने दिया राहुल गांधी को रालेगण सिद्धि आने का न्यौता

अन्ना हजारे ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को अपने गांव रालेगण सिद्धि आने का न्यौता दिया है.

इसे हिसार चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद अन्ना की ओर से कांग्रेस से कड़वाहट दूर करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

बताया जा रहा है कि अन्ना ने राहुल को भेजे संदेश में साफ कहा है कि उन्हें युवा वर्ग के नेतृत्व को लेकर राहुल से काफी उम्मीदें हैं.

खबर है कि अन्ना और कांग्रेस के बीच पैदा हुई कड़वाहट को दूर करने के काम में अन्ना के भतीजे विनायक राव देशमुख जुटे हैं.

देशमुख संयोग से महाराष्ट्र में यूपीए के कई अहम कार्यक्रमों को लागू करवाने में अहम रोल निभा चुके हैं.

इसके पहले कांग्रेस ने भी अन्ना के साथ सुलह की गंभीर कोशिशें शुरू की थी.

राहुल गांधी खुद अन्ना के नुमाइंदों से मिलने वाले हैं.

लेकिन राहुल के रालेगण सिद्धि के सरपंच से मुलाकात पर सस्पेंस बरकरार है.

कांग्रेस सूत्र जहां अभी बैठक से मना कर रहे हैं वहीं अन्ना के सहयोगी दिल्ली पहुंचे हुए हैं.

ये मुलाकात राहुल गांधी के निवास पर होने की संभावना है.

रालेगण सिद्धि के सरपंच जयसिंह के साथ अन्ना के पीए सुरेश पठारे और वहां की शिक्षा संस्था के सचिव रामदास उगले भी साथ में होंगे

Posted by राजबीर सिंह at 9:13 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh