शाइनी आहूजा ने माइक्रोमैक्स मोबाइल कम्पनी को कानूनी नोटिस भेजा

अभिनेता शाइनी आहूजा ने माइक्रोमैक्स मोबाइल कम्पनी को कानूनी नोटिस भेजा है.

घरेलू नौकरानी के साथ दुष्कर्म के आरोपी अभिनेता शाइनी आहूजा ने माइक्रोमैक्स मोबाइल कम्पनी को उसके नए विज्ञापन में घरेलू नौकरानियों को कथिततौर पर अपना मजाक बनाते दिखाये जाने पर कानूनी नोटिस भेजा है.

शाइनी इन दिनों जमानत पर हैं. माइक्रोमैक्स मोबाइल के नए विज्ञापन में दो बाइयों (घरेलू नौकरानियों) को कथिततौर पर शाइनी का मजाक बनाते दिखाया गया है. यह विज्ञापन इसी सप्ताह जारी हुआ है और शाइनी इससे नाराज हैं.

उनके प्रचारक डेल भागवागर ने कहा कि शाइनी ने मोबाइल कम्पनी को कानूनी नोटिस भेजा है क्योंकि यह विज्ञापन जानबूझकर उनका चारित्रिक हनन करने के समान है.

शाइनी को अपनी नौकरानी के साथ दुष्कर्म के आरोपों में जून 2009 में गिरफ्तार किया गया था. शाइनी पांच महीने तक जेल में रहे थे.

इसके बाद 30 मार्च को मुम्बई की एक त्वरित अदालत ने उन्हें सात साल कैद की सजा सुनाई. शाइनी ने बम्बई उच्च न्यायालय में इस आदेश को चुनौती दी है.

भागवागर ने कहा कि शाइनी का मामला अदालत में विचाराधीन है ऐसे में इस तरह के विज्ञापन उनके बारे में लोगों की राय प्रभावित कर सकते हैं और ऐसा करना अदालत की अवमानना है.

Posted by राजबीर सिंह at 4:55 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh