ट्रक चालक के हत्यारोपी की तलाश को टीमें गठित
क्रिकेट, ताजा खबरें 6:48 am
पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि जिले के सैय्यदराजा इलाके में गत 26 सितंबर को रिश्वत नहीं देने पर ट्रक चालक अनंत लाल की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोपी यात्री कर अधीक्षक आरिफ खान तथा विभाग के छह अन्य कर्मचारियों की चंदौली के साथ-साथ वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़ और गोरखपुर जिले में भी तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं। आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कोशिश भी की जा रही हैं।
