लीबियाई शासक गद्दाफी गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान घायल
ताजा खबरें, दुनिया, देश-विदेश, विशेष 5:16 am

लीबिया की अंतरिम सरकार के सैनिकों ने अपदस्थ शासक कर्नल मुअम्मर गद्दाफी को पकड़ लिया है.
खबर आ रही है कि मुअम्मर गद्दाफी को सैनिकों के द्वारा एक मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है.
इस दौरान गद्दाफी के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं. वह पूरी तरह सें घायल हो गया है.
गद्दाफी के साथ ही उसके अन्य सुरक्षाकर्मियों को भी पकड़ लिया गया है.
वेबसाइट बीबीसी डॉट को डॉट यूके के अनुसार यह दावा विद्रोहियों द्वारा गद्दाफी के गृह नगर सिरते पर कब्जे के बाद किया गया है. यह अकेला ऐसा शहर था जहां गद्दाफी के वफादार सुरक्षा बलों का कब्जा अब तक बरकरार था.
अभी कुछ दिनों से गद्दाफी के गढ़ वालिद पर हमले तेज कर दिए गए थे.
हालांकि नए सत्ताधारी सैनिकों को पिछले सप्ताह पीछे हटना पड़ा था.
इससे पहले बानी वालिद में नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल (एनटीसी) के प्रमुख मूसा यूनिस का कहना था, ‘‘हमने दोबारा हमले शुरू कर दिए हैं और उत्तरी तथा दक्षिणी दोनों छोरों से आगे बढ़ रहे हैं.’’
बानी वालिद त्रिपोली से करीब 170 किलोमीटर दूर रेगिस्तान में स्थित एक मरू उद्यान है.
एनटीसी के सैनिकों ने पिछले सप्ताह शहर को चारों ओर से घेर लिया था मगर ज्यादा नुकसान होने के कारण कमांडरों ने उन्हें वापस बुला लिया था.
उन्होंने अब वहां करीब 1,500 गद्दाफी समर्थक लड़ाकों के खिलाफ दोबारा जंग शुरू कर दी थी.
दक्षिणी बानी वालिद में मोर्चे पर तैनात जावियाह शहर के एक कमांडर का कहना है कि उनके सैनिकों ने गद्दाफी समर्थकों के खिलाफ तोपों से हमला शुरू किया है.
पिछले रविवार को बानी वालिद पर एनटीसी के हमले में आपसी समन्वय में कमी के कारण उनके 17 सिपाही मारे गए और 80 से ज्यादा घायल हो गए थे.
