तानाशाह शासक मुअम्मर गद्दाफी की मौत, लीबिया में जश्न का माहोल

लीबिया का तानाशाह शासक कर्नल मुअम्मर गद्दाफी अपने सेनाप्रमुख समेत गुरुवार को मारा गया.

गद्दाफी को दोनों पैरों में गोली लगी थी. घायलावस्था में गद्दाफी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी.

समाचार चैनल अलजजीरा और समाचार एजेंसी रॉयटर ने गद्दाफी के मौत की पुष्टि की है.

खबर आ रही है कि मुअम्मर गद्दाफी को सैनिकों के द्वारा एक मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है.

इस दौरान गद्दाफी के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं. वह पूरी तरह सें घायल हो गया है.

गद्दाफी के साथ ही उसके सेनाप्रमुख सहित अन्य सुरक्षाकर्मियों को भी मार गिराया गया.

वेबसाइट बीबीसी डॉट को डॉट यूके के अनुसार यह दावा विद्रोहियों द्वारा गद्दाफी के गृह नगर सिरते पर कब्जे के बाद किया गया है. यह अकेला ऐसा शहर था जहां गद्दाफी के वफादार सुरक्षा बलों का कब्जा अब तक बरकरार था.

अभी कुछ दिनों से गद्दाफी के गढ़ वालिद पर हमले तेज कर दिए गए थे.

हालांकि नए सत्ताधारी सैनिकों को पिछले सप्ताह पीछे हटना पड़ा था.

इससे पहले बानी वालिद में नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल (एनटीसी) के प्रमुख मूसा यूनिस का कहना था, ‘‘हमने दोबारा हमले शुरू कर दिए हैं और उत्तरी तथा दक्षिणी दोनों छोरों से आगे बढ़ रहे हैं.’’

बानी वालिद त्रिपोली से करीब 170 किलोमीटर दूर रेगिस्तान में स्थित एक मरू उद्यान है.

Posted by राजबीर सिंह at 5:26 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh