प्रशांत भूषण पर सुप्रीम कोर्ट में उनके चैंबर में घुसकर हमला
ताजा खबरें, देश-विदेश, राजनीति, राष्ट्रीय 5:58 am
टीम अन्ना के अहम सदस्य प्रशांत भूषण पर हमला किया गया है. सुप्रीम कोर्ट में उनके चैंबर में घुसकर कुछ लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण उस समय एक टेलीविजन चैनल के पत्रकार से बात कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोग अचानक उनके चैंबर नंबर 301 में घुसे और बिना कुछ कहे प्रशांत भूषण के साथ मारपीट शुरू कर दी. उनके कपड़े फाड़े गए और उन्हें नीचे गिरा दिया. युवक ने टीवी कैमरों की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट की.
इस दौरान सीनियर वकील ने अपने बचाव के लिए प्रयास किया लेकिन वह पूरी तरह से असफल नज़र आए.
मौके पर उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया और आरोपी शख्स को कब्जे में कर लिया. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया. एक आरोपी का नाम गौरव बताया जा रहा है.
प्रशांत भूषण घायल हैं. बताया जा रहा है कि यह शख्स जम्मू-कश्मीर पर प्रशांत भूषण के दिए गए बयान से नाराज़ था.
उनका कहना है कि प्रशांत भूषण ने क्रांतिकारियों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी और कश्मीर को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए थे.
टीम अन्ना की एक अन्य सदस्य किरन बेदी ने इस घटना को शर्मनाक बताया है.
इस घटना की जिम्मेदारी भगत सिंह क्रांति सेना ने ली है.





