रूस ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए मालवाहक अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया

रूस ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक मालवाहक अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया.

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक रॉस्कॉस्मॉस अंतरिक्ष एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि सोयुज-यू रॉकेट के साथ प्रोग्रेस एम-13एम अंतरिक्ष यान को बेकोनुर अंतरिक्ष केंद्र से अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार 11.11 बजे प्रक्षेपित किया गया.

प्रोग्रेस यान अंतरिक्ष स्टेशन पर खाद्य सामग्री पहुंचाएगा.

इसके साथ एक छोटा उपग्रह चिबिस-एम भी भेजा गया है, जो पृथ्वी के वायुमंडल में बिजली कड़कने व तूफानों का अध्ययन करेगा.

अंतरिक्ष स्टेशन पर इन दिनों मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों में नासा के माइकल फोसम, रूस के सर्गेई वोल्कोव और जापान के सतोशी फुरुकावा शामिल हैं.

इन तीनों अंतरिक्ष यात्रियों के 22 नवंबर को सोयुज रॉकेट से पृथ्वी पर लौटने की उम्मीद है.

Posted by राजबीर सिंह at 9:28 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh