अमेरिका में बर्फीले तूफान के बाद बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित

अमेरिका के पूर्वोत्तर तटीय इलाके में आए बर्फीले तूफान के बाद करीब 30 लाख लोगों की आबादी के लिए बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मैरीलैंड से लेकर मैन तक के विस्तृत इलाके में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है.

बर्फीले तूफान के कारण हुई दुर्घटनाओं में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं.

तूफान में कनेक्टिकट बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

यहां के गवर्नर डेनेल मैलॉय के मुताबिक यहां 750,000 से ज्यादा घर अंधेरे में डूब गए हैं. उन्होंने कहा है कि कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है.

मैसाचुसेट्स में 650,000 से ज्यादा लोग बिना बिजली के रह रहे हैं और न्यूजर्सी में करीब 270,000 लोग प्रभावित हैं.

बर्फीले तूफान के कारण पेड़ गिरने, यातायात दुर्घटनाएं होने और बिजली की लाइनें गिरने के कारण पेनसिलवेनिया, कनेक्टिकट और मैसाचुसेट्स में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं.

Posted by राजबीर सिंह at 9:29 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh