फॉर्मूला वन रेस इंडियन ग्रां प्री के शुरू होने में अब महज कुछ समय बाकी
अन्य खेल, खेल, ताजा खबरें 7:54 pm

ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर जब रेस शुरू होगी तो विश्व चैंपियन सेबेस्टियन वेटल पोल पोजिशन से शुरुआत करेंगे.
वेटल ने अपनी टीम रेड बुल के लिए एक नया कीर्तिमान गढ़ लिया है. 16 पोल पोजिशन पाने वाली रेड बुल पहली टीम बन गई है.
ये रिकॉर्ड ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर बना है.
वेटल खुद भी इस साल 13 वीं पोल पोजिशन पाने में सफल रहे.
अब वह नाइजल मेंसल से सिर्फ एक पोल पोजिशन पीछे हैं.
क्वालिफांइग रेस में सेबेस्टियन वेटल ही सबसे आगे रहे. फिर लुइस हेमिल्टन, मार्क वेबर, फर्नांडो अलोंसो और जेनसन बेटन रहे.
सहारा फोर्स इंडिया के एड्रियन सुतिल आठवें और पॉल डि रेस्टा 13वें नंबर पर आए.
माइकल शूमाकर 12 वें और एकमात्र भारतीय ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन 22 वें नंबर पर आए.
