टीम अन्ना हम पर उंगली उठाने से पहले खुद कों देखे : कांग्रेस

कांग्रेस ने टीम अन्ना के उस आरोप को खारिज कर दिया कि यूपीए सरकार उसके सदस्यों को निशाना बना रही है.

पार्टी ने कहा कि टीम अन्ना के लोगों को कांग्रेस पर उंगली उठाने से पहले खुद से सवाल करना चाहिए.

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा कि टीम में कुछ व्यक्तियों के खिलाफ आरोप उनके ग्रुप के अंदर से लग रहे हैं और कांग्रेस पर आरोप लगाने के बजाये उन्हें अपने खुद के सदस्यों से पूछना चाहिए.

सिंघवी ने कहा कांग्रेस पर बार-बार हमला करने की बजाय उन्हें न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े, स्वामी अग्निवेश या राजेन्दर सिंह से टीम अन्ना सदस्यों के खिलाफ लग रहे आरोपों के बारे में सवाल पूछना चाहिए. आरोप उनके द्वारा लगाये गये हैं और इसलिए कांग्रेस को इसके लिए दोषी ठहराने का कोई वजह नहीं बनती.

सिंघवी ने टीम अन्ना की उस धमकी पर भी कड़ी प्रतिक्रिया जताई कि अगर संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक पारित नहीं हुआ तो वह उन पांच राज्यों में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेगी.

सिंघवी ने कहा अभी शीतकालीन सत्र शुरू भी नहीं हुआ है. इसलिए समय से पूर्व इस तरह की धमकी अनावश्यक है

Posted by राजबीर सिंह at 7:59 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh