कैसा रहेगा आपका दिन

आँखों देखी न्यूज़ : शनिवार, 8 अक्टूबर, 2011, सूर्योदय 05:56 बजे, सूर्यास्त 17:35 बजे. चन्द्रोदय 21:36 बजे, चन्द्रास्त 10:41 बजे. राहुकाल 09:00 बजे से 10:30 बजे तक.

अश्विन 16, शक् संवत् 1933. अश्विन शुक्ल द्वादशी, संवत् 2068, सौर (कन्या) अश्विन मास की 23 प्रविष्टें. जिल्काद 10, हिजरी 1432 (मुस्लिम). शरद ऋतु.

अश्विन शुक्ल पक्ष द्वादशी अर्धरात्रियोत्तर 00:41 बजे तक, तत्पश्चात त्रयोदशी तिथि प्रारंभ. धनिष्ठा नक्षत्र प्रात: 08:07 बजे तक, तदन्तर शतभिषा नक्षत्र प्रारंभ. शूल योग अपराह्न 13:22 बजे तक, तत्पश्चात गण्ड योग प्रारंभ. चंद्रमा पूरा-दिन रात कुंभ राशि में ही संचरण करेगा. पंचक, द्विदल आदि का त्याग व व्रत प्रारंभ.

मौसम : ज्यादातर क्षेत्रों में दिन का मौसम साफ रहेगा. कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में आकस्मिक ठंड बढ़ने की संभावना है.

मेष : महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति लापरवाही से हानि की संभावना है. व्यासायिक क्षेत्र में स्थिति अनुकूल रहेगी. कार्यक्षेत्र में अत्याधिक भागदौड़ से मन खिन्न होगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

वृष : महत्वाकांक्षाएं अपनी सकारात्मकता हेतु आपको करेंगी. सुख-सुविधाओं की लालसा बढ़ेगी. प्रतिभा व आत्मबल कुछ महत्वपूर्ण सफलताओं के प्रति आशान्वित करेगा. घर में खुशहाल महौल रहेगा.

मिथुन : रोजगार क्षेत्र में आय के साधन सुलभ होंगे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. शिक्षा में रुचि बढ़ेगी. महत्वपूर्ण कार्यों की सार्थकता के आसार उत्साहित करेंगे. जरूरी कार्यों में आलस्य का त्याग करें.

कर्क : मन को किसी अच्छे कार्य में लगायें. संतान संबंधी दायित्वों के प्रति मन चिंतित होगा. अच्छी योजनाओं का लाभ उठाएंगे. घरेलू कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

सिंह : किसी अचल सम्पत्ति के क्रय हेतु मन केंद्रित होगा. भौतिक सुख-साधनों की लालसा बढ़ेगी. शिक्षार्थियों को ग्रहों की अनुकूलता का लाभ मिलेगा. व्यर्थ के कार्यों में समय जाया न करें. आलस्य न करें.

कन्या : जिन बातों से परिवार में अशांति रहे, उन बातों को न छेड़ें. कार्य क्षमता द्वारा परिवार में कद बढ़ेगा. कुछ नयी आकांक्षाएं मन को प्रभावित करेंगी. रोजगार क्षेत्र में योजनाओं को फलीभूत करेंगे. आलस्य त्यागें.

तुला : बीती बातों को भूल वर्तमान में जीने का प्रयत्न करें. अच्छे कार्यों से परिवारीजनों को खुश रखेंगे. वाणी पर संयम रखते हुए अपनी बातों को प्रेम पूर्वक हल करें. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा निखरेगी.

वृश्चिक : धार्मिक अथवा सामाजिक कायों से प्रतिष्ठा बढ़ेगी. बिद्यार्थियो को ग्रहों की अनुकूलता का लाभ मिलेगा. कुछ अनूठी अभिलाषाएं मन पर प्रभावी होंगी. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

धनु : जीविका क्षेत्र में सजगता काबिले तारीफ होगी. उच्चस्तरीय संबंधों का लाभ मिलेगा. मिलनसारिता से संबंधों का विस्तार होगा. रोजगार क्षेत्र में प्रतिभा का लाभ मिलेगा. परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा.

मकर : बातूनी कला द्वारा संबंधों का लाभ उठाएंगे. संबंधों की नाजुकता को समझते हुए आवेश में आकर कोई कार्य न करें. जरूरी कार्य समय से करें. रोजगार क्षेत्र में अपनी बातूनी कला का लाभ उठाएंगे.

कुंभ : निकटजनों व परिजनों के सुख-दुख की चिंता रहेगी. कोई भूल वर्तमान में पीछा छोड़ती नजर नहीं आ रही है. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति मे विलंब से मन चिंतित रहेगा. रोजगार क्षेत्र में व्यस्तता रहेगी.

मीन : मन पूर्ण उत्साह के साथ कठिन से कठिन समस्यओं का सामना करने के लिए तत्पर रहेगा. प्रयासरत् क्षेत्रों मे साधनाभाववश कठिनाइयां संभव. जीवन साथी से मधुरता कायम रखें. आलस्य त्यागें.



Posted by राजबीर सिंह at 11:27 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh