एयर इंडिया पायलटों की फिर हड़ताल पर जाने की धमकी

एयर इंडिया पायलटों के एक धड़े ने अपनी मांगों के समर्थन में एक बार फिर हड़ताल पर जाने की धमकी दी है.

पायलटों ने पिछले कुछ महीनों से लंबित वेतन, प्रोत्साहन राशि के तुरंत भुगतान और तरक्की से संबद्ध मामलों से जुड़ी मांगों के समर्थन में आंदोलन की धमकी दी है.

हड़ताल के बारे में फैसला इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) की बैठक के बाद किया जाएगा.


आईपीजी में विलय पूर्व एयर इंडिया के 300 पायलट हैं जबकि पूर्ववर्ती इंडियन एयरलाईन्स के करीब 1,400 पायलट हैं जो इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) से जुड़े हैं और ये भी इन्हीं मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि आईसीपीए मौजूदा दौर में अपने आईपीजी सहयोगियों के साथ आंदोलन में भाग नहीं लेगा.

सूत्रों ने बताया कि उत्पादकता से जुड़े प्रोत्साहन के भुगतान में देरी के अलावा एयर इंडिया प्रबंधन उनके करियर में तरक्की से जुड़े मुद्दों पर भी निर्णय ले रही थी, जो न्यायमूर्ति धर्माधिकारी समिति के दायरे में आता है.

न्यायमूर्ति धर्माधिकारी समिति दोनों सरकारी विमानन कंपनियों के विलय से जुड़े मानव संसाधन संबंधी मुद्दों पर विचार कर रही है.

सूत्रों ने कहा कि हमारी पदोन्नति और तरक्की से जुड़े फैसले लेकर प्रबंधन धर्माधिकारी समिति की रिपोर्ट आने से पहले ही कदम उठा रहा है जबकि समिति ने अभी तक रिपोर्ट नहीं सौंपी है.

आपीजी को नये बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के लिए पायलट के प्रशिक्षण को लेकर भी एतराज है.

यह विमान एयर इंडिया बेड़े में इस साल के अंत तक शामिल होने की उम्मीद है.

Posted by राजबीर सिंह at 8:18 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh