पाकिस्तान ने हत्फ-7 क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया

पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हत्फ-7 क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है.

इसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर है जिसकी जद में भारत स्थित लक्ष्य भी आ सकते हैं.

पाकिस्तानी सेना का कहना है कि देश में ही विकसित मल्टी ट्यूब क्रूज मिसाइल प्रणाली का परीक्षण सफल रहा है.

सेना के मुताबिक हत्फ 7 या बाबर मिसाइल रडार से ओझल रहकर परमाणु और पारंपरिक आयुध ले जा सकती है.

ज्वांइट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष खालिद शमीम वायने भी इस परीक्षण के गवाह बने.

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने

Posted by राजबीर सिंह at 8:20 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh