हर स्त्री को चाहिए होता है परफेक्ट पुरुष: मडोना
ताजा खबरें, मनोरंजन 11:20 pm

पॉप क्वीन मडोना का मानना है कि हर स्त्री को अपने जीवन में परफेक्ट पुरुष ही चाहिए होता है.
सीन पेन और गॉय रिची जैसे कलाकारों की पत्नी रहीं 53 वर्षीय मडोना इन दिनों 24 साल के एक डांसर ब्रहिम जै़बत के साथ इश्क फरमा रही हैं.
उनका मानना है कि सभी स्त्रियों की अपने प्यार से एक जैसी आशा होती है.
उनका कहना है कि पिछले समय बहुत कुछ बदला है. फिर भी महिलायें आज भी वही चाहती हैं जो वे पहले चाहती थीं.
उनका महिलाओं से यह भी कहना है कि जिंदगी की खुशी सिर्फ हमारे ही हाथ में है किसी और के हाथों में नहीं.





