हथियार और मिसाइलों की सुरक्षा सुनिश्चित हो : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
ताजा खबरें, दुनिया, देश-विदेश 9:34 pm

जिससे रासायनिक हथियारों को अलकायदा सहित आतंकी समूहों के हाथों में जाने से रोका जा सके.
सोमवार को सर्वसम्मति से स्वीकार किए गए प्रस्ताव में 15 सदस्यीय परिषद ने लीबिया पर लगाये गये प्रतिबंधों को देखने वाली समिति से आंतकी समूहों के हाथों में हथियारों को जाने से रोकने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने को कहा.
प्रस्ताव में इस क्षेत्र में हथियारों विशेषकर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल या मैनपैड्स के प्रसार पर भी चिंता जाहिर की गयी है.
लीबिया से सभी हथियारों और इससे संबंधित सभी तरह की सामग्रियों के प्रसार पर रोक के लिए ‘सभी आवश्यक काकदम उठाने को कहा गया है.
