एक बार फिर बढ़ गए हैं पेट्रोल के दाम

महंगाई की मार से जूझ रहे लोगों के लिए बुरी ख़बर है. पेट्रोल के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं.

इस बार पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए 82 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. पहले इस बात की घोषणा इंडियन ऑयल ने की लेकिन जल्दी ही बाकी सरकारी कंपनियों ने भी दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया.

बढ़े हुए दाम गुरुवार आधी रात से लागू होंगे.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और डॉलर के मुकाबले कमजोर पड़ते रुपए को देखते हुए पेट्रोल के दाम बढ़ाने के लिए दबाव बन रहा था.

पेट्रोलियम मंत्रालय ने हाल में कहा था कि नियंत्रण से मुक्त वस्तु की कीमतों को तय करने का अधिकार संबंधित कंपनियों के पास है.

तेल कंपनियों ने इससे पहले सितंबर में भी पेट्रोल के दाम बढ़ाए थे. गत 16 सितम्बर को 3.14 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी.

सरकार ने पिछले वर्ष जून में पेट्रोल की कीमतें तय करने का अपना नियमन अधिकार खत्म कर दिया था.

मालूम हो कि इस साल में यह छठी बार पेट्रोल के दाम बढ़े हैं और पिछले साल जून के महीने से यानी करीब डेढ़ साल में 11वीं बार पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं.

महानगरों में पेट्रोल की नई दरें

चार महानगरों में पेट्रोल की नई दरें इस प्रकार हैं (सभी दरें रुपए प्रति लीटर में):

शहर वर्तमान मूल्य नई कीमत वृद्धि

दिल्ली 66.84 68.64 1.80

कोलकाता 71.28 73.15 1.87

मुंबई 71.92 73.81 1.89

चेन्नई 70.82 72.73 1.91

Posted by राजबीर सिंह at 9:55 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh