70,000 यात्रियों को एक लाख टिकट मुफ्त देगी आस्ट्रेलियाई एयरलाइन्स क्वंटास

आस्ट्रेलियाई एयरलाइन्स क्वंटास ने 70,000 यात्रियों को एक लाख टिकट मुफ्त देने की घोषणा की है.

पिछले सप्ताह श्रम संबंधी समस्या की वजह से क्वंटास की उड़ानों का परिचालन दो दिन तक नहीं हो सका था, जिससे 70,000 यात्री परेशान हुए थे.

क्वंटास के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन जोयसी ने कहा, ‘हमें पता है कि बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी हुई. हम और आगे बढ़कर उनसे इसके लिए माफी चाहते हैं.’

ट्रेड यूनियनों के साथ वेतन, शतरें और नौकरी सुरक्षा को लेकर चल रहे विवाद में एक प्रस्ताव पारित करवाने के लिए क्वंटास ने 29 अक्तूबर को अपने सभी विमान खड़े कर दिए थे.

समाचार एजेंसी एएपी की खबर के अनुसार, क्वंटास दुनियाभर में 22 शहरों में परेशानी झेलने वाले 70,000 यात्रियों को एक लाख विमान टिकट मुफ्त देगी.

Posted by राजबीर सिंह at 7:43 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh