यमन में सरकार विरोधी प्रदर्शन


यमन की राजधानी सना में सैकड़ों लोगों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लिया है और राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह को हटाए जाने की मांग की है.

राजधानी के एक विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए कि जब तक राष्ट्रपति नहीं हटते तब तक पढ़ाई नहीं होगी. प्रदर्शनकारियों ने छात्रों को कक्षाओं में जाने से भी रोक दिया है.

राष्ट्रपति सालेह जून महीने में राष्ट्रपति परिसर मे हुए एक बम हमले में बुरी तरह ज़ख्मी हुए थे.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हटाए जाने की अपीलों को सालेह ने अभी तक नहीं माना है. सालेह को हटाए जाने की मांग को लेकर यमन में लोग पिछले आठ महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.

Posted by राजबीर सिंह at 11:55 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh