अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी की आत्मघाती बम विस्फोट में हत्या


अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी की मंगलवार शाम उनके घर में हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में हत्या कर दी गई.

अफगान सरकार के दो सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है.

इन सूत्रों ने बताया कि रब्बानी शाम काबुल में अपने घर पर मारे गए हैं. विस्फोट में पांच अन्य लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. कट्टरपंथी नेता बुरहानुद्दीन रब्बानी को बम धमाका कर मारा गया है.इस हमले के समय वह तालिबानी नेताओं से वार्ता कर रहे थे.

यह विस्फोट अमेरिकी दूतावास और पूर्व अफगान राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी के निवास के पास हुआ.

यह शहर का राजनयिक क्षेत्र है.

रब्बानी देश की शीर्ष शांति परिषद के प्रमुख थे जिसकी स्थापना अफगान सरकार ने राजनीतिक समाधान की दिशा में आगे बढ़ने के लिए की थी. हालांकि एक साल पहले इसके गठन के बाद से इस दिशा में मामूली प्रगति हुई थी.

रब्बानी तालिबान के जाने के बाद अफगान सरकार के राष्ट्रपति बने थे. 1996 में उन्हें काबुल से बाहर किए जाने के बाद वह नार्दर्न एलायंस के प्रमुख बन गए थे. इस एलायंस में ताजिक और उज्बेक शामिल थे जो तालिबान के पतन के बाद काबुल में सत्ता में आया था. रब्बानी ताजिक मूल के थे.

घटनास्थल के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया है.

हत्या के बाद अफगानिस्तान में शोक की लहर दौड़ गयी है.

Posted by राजबीर सिंह at 10:09 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh